दस हजार रुपये का फरार ईनामी अपराधी गिरफ्तार
हमीरपुर। मौदहा कस्बे में ट्रक लूट के मामले में फरार दस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को रविवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके कब्जे से एक अवैध असलहा, कारतूस और लूट की रकम बरामद की गयी है।
मौदहा क्षेत्र के कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले माह 28 जुलाई की रात जहांगीराबाद घाटमपुर कानपुर निवासी ट्रक चालक मकबूल ट्रक लेकर लखनऊ से गिट्टी लेने कबरई महोबा जा रहा था। तभी मकरांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक कब्जे में ले लिया था और चालक, क्लीनर को बंधक बनाकर लूट लिया था। लूटपाट करने के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गये थे। इस घटना में शामिल सात अपराधियों को स्वाट टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने कुछ दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जबकि गौरादेवी सदर कोतवाली हमीरपुर निवासी श्यामलाल उर्फ श्यामू पुत्र बारेलाल फरार हो गया था।
कोतवाल ने बताया कि इस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आज मौदहा क्षेत्र के रमना गांव के मोड़ के पास इस ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।