दस हजार के ईनामी गैंगेस्टर समेत दो अपराधी गिरफ्तार
हमीरपुर (हि.स.)। सिसोलर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट में फरार दस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को अवैध असलहे के साथ तथा एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भी अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सिसोलर थाने के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी बृजेश चन्द्र यादव की संयुक्त टीम ने मौदहा कस्बे के मराठीपुरा मुहाल में स्थित कांशीराम कालोनी निवासी सुनील अनुरागी पुत्र मइयादीन अनुरागी को गिरफ्तार किया है। यह गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ मौदहा और सिसोलर थाने में चार मामले दर्ज हैं। ये गैंगेस्टर एक्ट में पिछले साल से फरार था।
इधर मुस्करा थाने के उपनिरीक्षक बाबूराम शुक्ला व कान्सटेबिल अमर बहादुर ने खड़ेहीलोधन गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अपराधी ज्वाला सिंह पुत्र करनसिंह को बसवारी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से सवा किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ मुस्करा थाने में हत्या और गैंगेस्टर एक्ट समेत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।