दस कैदियों सहित 77 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मथुरा। पिछले 24 घंटे के अंतराल में 77 कोरोना के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि सोमवार देरशाम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय ने की है। जिनमें दस जिला जेल के कैदी तथा एक पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी शामिल है। अब मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1962 पहुंच चुकी है जबकि 1288 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। सोमवार देरशाम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीतीरात से लेकर सोमवार देरशाम तक जिला कारागार के दस कैदियों तथा एक पुलिसकर्मी सहित 77 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 55539 सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से 51003 निगेटिव तथा पॉजिटिव 1962 है। लम्बित रिपोर्ट 913 है तथा ठीक हुए मरीजों की संख्या 1288 है जबकि कुल मथुरा में एक्टिव केस 630 है।