दलित युवती से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में खोंड़ारे थाने की पुलिस ने बुधवार को एक दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने तथा दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने आज यहां बताया कि जिले के खोंड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी दलित युवती ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस से एक युवक द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी। पीड़ित युवती का आरोप है कि वह क्षेत्र के एक व्यक्ति के यहां सिरदर्द की दवा लेने गई हुई थी। उन्होंने उसे एक खुराक दवा खाने को दिया। दवा खाने के बाद वह बेहोश होने लगी। कुछ देर बाद मौके पर ताज मोहम्मद उर्फ नायाब पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू निवासी ग्राम बुझवा परसा आ गया। अर्द्ध बेहोशी की हालत में नायाब ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया गया और नायाब जबरन निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा। युवती के मना करने पर उसे जातिसूचक शब्दां का प्रयोग करते हुए जान माल की धमकी दी जाने लगी।
मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं विवेचक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 376(2) (एन), 504, 506, अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) तथा उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1) के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। दंप्रसं की धारा 164 के तहत संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष गुरुवार को उसका कलमबंद बयान कराया जाएगा। यदि वह अपने बयान में किसी अन्य व्यक्ति का भी नाम लेती है, तो विवेचना में उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ नायाब को आज बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गंगवार, मुख्य आरक्षी राम प्रकाश सिंह व मनोज यादव शामिल रहे।

यह भी पढें : युवक की हत्या में दो को उम्र कैद

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!