दर्शनार्थी परिवार से मारपीट मामले में जांच टीम गठित, पांच दिन में देगी रिपोर्ट
– सोशल मीडिया पर वायरल घटना का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
– जौनपुर से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आया था परिवार
मीरजापुर (हि.स.)। जौनपुर से विंध्याचल आए दर्शनार्थी परिवार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने घटना का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया केे माध्यम से संज्ञान में आया कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए जौनपुर से आए बुर्जुग दर्शनार्थी के परिवार के साथ मारपीट की गई। जिलाधिकारी ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि विंध्याचल धाम में विगत दिनों भी दर्शनार्थियों के साथ मारपीट किए जाने की कतिपय घटनाए संज्ञान में आई हैं।
उन्होंने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल को दिया। अपर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार गुप्ता की टीम गठित करते हुए निर्देशित किया कि प्रकरण की निष्पक्ष व तत्थात्मक जांच आख्या पांच दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
गिरजा शंकर/मोहित