दरबारे आलिया मीनाईया में बसंत मुशायरा 14 फरवरी को


14 फरवरी को होगा आल इंडिया नातिया मुशायरा

गोंडा। पूर्वी भारत की मशहूर खानकाह दरबारे आलिया मीनाईया मीना नगर कर्बला रोड गोंडा में हजरत अमीर खुसरो र0अ 0 वा हज़रत शाह महबूब मीना अ0र0 की याद में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन हजरत शाह जमाल मीना की सरपरस्ती, डॉ लायक अली की अध्यक्षता में, कारी निसार मीनाई की मध्यस्थता, जावेद सिद्दीकी के संयोजन, तथा कफ़ील अम्बर के संचालन में होगा।
14 फरवरी दिन में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक महफिले बसंत कुल शरीफ वा दुआ की महफिल होगी।
एवं रात 8:00 बजे से कुल हिंद नातिया मुशायरा होगा जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर सय्यद फाजिल अशरफी मैसूरी, मनाजिर हुसैन बदायुनी, जैनुल आबेदीन कानपुरी,अजहर फारूकी बरेली,मो अली फैज़ी सिद्धार्थ नगर,मुमताज तांडवी, अम्बर मुशाहिदी , तुफैल शम्सी ,आजम मीनाई गोंडवी, व शकील मीनाई लखनवी अपने कलाम पेश करेंगे।
नोट: इस प्रोग्राम में यूट्यूबर का आना मना है।

error: Content is protected !!