दम्पति ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिस ने बचाया

जौनपुर(हि.स.)। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को दम्पति परिवार ने डीजल छिड़क करके आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया है।

पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि उसका नाम अमृत लाल और उनकी पत्नी गीता है, जो जलालपुर थाना क्षेत्र गयासपुर गांव के रहने वाले हैं। उसके पिता ने अपनी पूरी संपत्ति को मेरे बेटे के नाम वसीयतनामा कर दिया था। उनकी मौत के बाद पूरी संपत्ति का मालिक अब उनका बेटा हो गया है। संपत्ति को लेकर उनके भाई मार्कण्डेय ने न्यायालय में मुकदमा भी कायम किया था। न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन पुलिस विरोधियों के दबाव में मुझे खेती करने से रोक रही है।

मंगलवार को बबुल का पेड़ काट रहे थे उसी समय जलालपुर के थानेदार मौके पर आकर मुझे डांट-फटकार खेत से भगा दिया। मेरी कोई सुनवाई नही हो रही है। इसी वजह से आज वह आत्मदाह करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी।

इसकी खबर मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा खुद दफ्तर से निकलकर पीड़ित दंपत्ति से बातचीत की। पूरा मामला सुनने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामे की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

रवीन्द्र/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!