दबंग लेडी को CM कंडीडेट बनाए कांग्रेस-बृजभूषण

विधानसभा चुनाव में उसे सीएम का चेहरा बनाकर उतारें हुड्डा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को महिला पहलवान व हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली दबंग लेडी विनेश फोगाट को मुख्यमंत्री का चेहरा बना करके चुनाव लड़ना चाहिए। पार्टी को उसे मुख्यमंत्री घोषित कर देना चाहिए। एक निजी टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में ‘विनेश फोगाट अगर विधायक बन जाती हैं तो…’ प्रश्न पूरा होने से पूर्व ही कैसरगंज से भाजपा सांसद रहे कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं है। वह विधायक बन जाएं। हरियाणा की मुख्यमंत्री बन जाएं। हम तो कहते हैं कि फोगाट को सीएम का चेहरा बना करके चुनाव लड़ना चाहिए हुड्डा जी को। मुख्यमंत्री डेक्लेयर कर देना चाहिए। इतनी दबंग लेडी जो ट्रायल नहीं होने देती। हारी कुश्ती को जीत लेती है। फेडरेशन के लोगों को बाहर भेजवा देती है। पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लेती है। इतनी दबंग लेडी कहां मिलेगी?’
वे कांग्रेस में चली गईं तो आपको क्या एतराज? इस प्रश्न पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘कोई एतराज नहीं, किंतु जनता सवाल पूछेगी। वह पूछेगी कि जब आपको यही करना था, तो आपने इतना बड़ा ड्रामा क्यों किया?’ आप कह रहे हो कि हम पहलवान बहन-बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि देश के अन्य राज्यों में पहलवान नहीं हैं क्या? एक परिवार और एक अखाड़े के चंद लोगों को देश भर के पहलवानों का प्रतिनिधि कैसे कहा जा सकता है? बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल किया, ‘आप ओलंपियन हैं, वर्ल्ड चैंपियन हैं। जब आपके साथ छेड़खानी हो रही थी, उस समय आपने पलटकर मुझे एक थप्पड़ क्यों नहीं मारा? इसके अलावा कथित घटना के समय आपके दोस्त और वर्तमान में पति कमरे के बाहर बैठे थे। वहां से निकलकर आपने उनसे इस बारे में कुछ क्यों नहीं कहा? मीडिया से क्यों नहीं कहा? यहां तक कि हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा को क्यों नहीं बताया? दो साल बाद आपको इसकी याद आई!’
दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दाखिल किए गए आरोप पत्र पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम ट्रायल के दौरान अदालत में मजबूती के साथ अपनी बात रखेंगे। जिस दिन की घटना बताई जा रही है, उस समय मैं बाहर था। एक कथित घटना के दिन मैं सर्बिया में था और एक अन्य में लखनऊ और नंदिनी नगर में था। सभी के सीसीटीवी रिकार्ड हैं। यह कैसे संभव है कि मैं एक ही समय पर कई स्थानों पर उपस्थित रह सकता हूं? यह सभी साक्ष्य अब तक अदालतों को क्यों नहीं सौंपे जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पूर्व में मुझे स्वयं पता नहीं था कि कथित घटना किस तारीख की है। कौन सा महीना और साल है? ऐसे में मैं अपनी सफाई में क्या कह पाता? अब इन लोगों ने जो डेट दिया है, हम उस पर मजबूत साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रख रहे हैं।

यह भी पढें : चलती कार में गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com


error: Content is protected !!