Sunday, December 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीय दक्षिण मेक्सिको में ट्रक हादसा, 10 महिलाओं की मौत

 दक्षिण मेक्सिको में ट्रक हादसा, 10 महिलाओं की मौत

मेक्सिको सिटी(हि.स.)। दक्षिण मेक्सिको में रविवार तड़के हुए ट्रक हादसे में एक नाबालिग लड़की समेत 10 महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी मेक्सिको के नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) के हवाले से दी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रक दक्षिणी राज्य चियापास में पिजीजियापन-टोनला राजमार्ग पर 27 क्यूबाई प्रवासियों को ले जा रहा था। यह हादसा इसी राजमार्ग पर हुआ। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर तेज गति से ट्रक चला रहा था। उसके नियंत्रण खो देने से ट्रक पलट गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया।

मुकुंद

RELATED ARTICLES

Most Popular