दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए केएल राहुल बने भारतीय टीम के उपकप्तान

मुंबई (हि.स.)। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया है। केएल राहुल ने उप-कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह ली है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंच्यूरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी तक जोहानसबर्ग में व तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) ), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज।

सुनील

error: Content is protected !!