थाने में बैठाए गए बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली

मेरठ(हि.स.)। मेरठ में कई स्थानों पर गुरुवार को मतदान के दौरान विवाद हो गया। किठौर में चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर पुलिस ने बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली को किठौर थाने में बैठा लिया। इसी तरह से रालोद उम्मीदवार मतलूब गौड़ को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

किठौर नगर पंचायत का चुनाव हाईप्रोफाइल बना हुआ है। बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली को चुनाव प्रभावित करने की आशंका पर पुलिस ने थाने में बैठा लिया। किठौर कस्बा निवासी मुनकाद के बेटे सलमान को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुनकाद की पुत्रवधू चेयरमैन पद की उम्मीदवार है। किठौर नगर पंचायत से रालोद उम्मीदवार और जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ को भी पोलिंग बूथों पर हंगामा करने की आशंका में हिरासत में लिया गया है।

सरधना क्षेत्र की करनावल नगर पंचायत में मतदान के दौरान भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव को पुलिस ने बूथ से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि रूबी यादव बूथ में अंदर खड़े होकर भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार का प्रचार कर रही थी। मवाना नगर पालिका में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का एजेंट रालोद उम्मीदवार अय्यूब कालिया का प्रचार करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान उसकी पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेरठ नगर निगम के क्षेत्र मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में बने बूथ पर आप की महापौर उम्मीदवार ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इसे लेकर आप उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहस हो गई।

कुलदीप

error: Content is protected !!