थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें – शैलेश कुमार

मोहसिन

गोण्डा। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उक्त बात नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे कही।
सर्वप्रथम रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच व एसओजी प्रभारी के साथ बैठक की जिसमें सभी से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश देते हुए बताया गया कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा संवेदनापूर्वक उनकी बात सुनकर निष्पक्षतापूर्ण आपेक्षिक कार्यवाही करें, कार्यशैली को पारदर्शी बनाये, जनशिकायतों / प्रार्थनापत्रों की जाँच मौके पर जाकर समयबद्ध निस्तारण करें ।

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रिवेन्टिव पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जिसके अन्तर्गत गश्त, पिकेट, पेट्रोलिंग को बढ़ाने तथा सजगता व सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया गया इसके साथ ही महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने, 112 के संचालन को और अधिक बेहतर बनाने, विवेचनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शराब माफिया / भू- माफिया / खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखनें, चोरी, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए घटित घटनाओं का अतिशीघ्र अनावरण करने, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, अपराधियों के विरुद्ध एन0एस0ए0, गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में एक बेहतर माहौल तैयार कर आम जनता को अधिक से अधिक न्याय व सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिय़े ।

error: Content is protected !!