Friday, January 16, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयथाइलैंड के नाइटक्लब में लगी आग

थाइलैंड के नाइटक्लब में लगी आग

बैंकॉक (हि.स.)। थाइलैंड की राजधानी के दक्षिण पूर्व में स्थित नाइटक्लब में आग लग गई है। यह नाइटक्लब भारतीयों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

पटाया की लैंड डिजास्टर प्रिवेंशन एजेंसी की प्रमुख सुप्तवी ओंगनोयांग की ओर से बताया गया है कि आग रविवार को लगी थी । कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण यह नशा क्लब नामक नाइट क्लब बंद था।

नशा क्लब में शुरू हुई आग शहर की प्रसिद्ध वॉकिंग स्ट्रीट पर आसपास के कई जगहों में फैल गई। आग से आसपास की उन जगहों को भी नुकसान पहुंचा है। आग को बुझाने में दो घंटे का समय लग गया। अब आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। क्लब के फेसबुक पेज पर एक घोषणा में कहा गया है कि आग से बड़ी क्षति हुई है। प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि क्लब जल्द ही फिर से खोल दिया जाएगा। प्रबंधन ने साथ ही अपील की है कि सोशल मीडिया पर इससे संबंधित गलत प्रकार की सूचनाएं प्रसारित नहीं की जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular