त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की ग्यारहवीं पुण्य तिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा नगर गोंडा के तत्वाधान में त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की ग्यारहवीं पुण्य तिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया ।
गोन्डा
अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल गोंडा की ओर से व्यापारी संघर्षों के प्रतीक व्यापारी ह्रदय सम्राट स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में त्रिलोकी इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड गोंडा पर मनाया गया इस अवसर गोंडा के सभी व्यापारी संगठनों के व्यापारी नेताओं, प्रतिष्ठित समाजसेवी अधिवक्ता और वरिष्ठ पत्रकारिता जगत के सम्मानित पत्रकार बंधुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व संस्मरण सांझा करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश रायतानी ने बताया मूल रूप से व्यवसाई परिवार में 4 जनवरी 1968 को उनका जन्म हुआ बचपन से ही वह समाजसेवी गतिविधियों में शामिल रहे उनके पिता रतन लाल अग्रवाल अनाज के व्यवसाई थे, उनकी रूचि बचपन से ही समाजसेवा में रही थी ,छोटे बड़े सभी प्रकार की व्यवसायियों की समस्याओं के लिए उन्होंने अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन किया ।इसी क्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता जिला प्रभारी हामिद अली ने कहा उन्होंने व्यापार मंडल के लिए अपना जीवन समर्पित कर रखा था व व्यापार मंडल उनके बिना अपने आप को अपूर्ण महसूस करता है । जिसकी भरपाई हो पाना संभव नहीं रहा जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया 19 जून 1986 में गोंडा जनपद में वे व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत हुए व्यापार मंडल का विस्तार गोंडा मुख्यालय तक ही नहीं वरन जनपद के छोटे-बड़े कस्बों में भी उन्होंने किया । जिला महामंत्री शिव कुमार सोनी अपनी बात रखते हुए बताया कि वह हम सबके मार्गदर्शक वगुरु के रूप में भूमिका निभाते हुए उन्होंने अन्याय के प्रति जुझारू रवैया अपनाते हुए व्यापारी दोहन में लगे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष लगातार करते रहे। जिस कारण उन्होंने प्रांतीय स्तर पर संगठन मंत्री संयुक्त महामंत्री व निष्पक्ष रुप से प्रदेश के महामंत्री पद को भी सुशोभित किया विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अमित अमित छाप छोड़ी विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी उनके क्षमता को देखते हुए विभिन्न पदों से उनको अलंकृत क्रिया परंतु वह निष्पक्ष रुप से व्यापारी संघर्षों के लिए लगातार अपना योगदान देते रहे । व्यापारी नेता आदित्य पाल ने कहा स्व०त्रिलोकी नाथ अग्रवाल जिसे उन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा व उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना आरंभ किया नगर प्रभारी अतीक अहमद मीनाई हुए बताया नवीन सब्जी मंडी परिसर लेकिन आज अग्रवाल की ही देन है उनके संघर्ष की बदौलत आज मंडी व्यापारियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं वह उसके ऋणी हैं , वरिष्ठ व्यापारी राजीव रस्तोगी बहुत ही भावुक हो उठे व उन्होंने व्यापारी नेता को नमन करते हुए कहा उनका अतुलनीय योगदान हम सबके लिए प्रेरणादाई है इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष समाज सेवी जसपाल सिंह सलूजा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के रूप में विनोद खेमका ,पवन अग्रवाल , मंसूर अहमद शमशी ,राजेंद्र सिंह ,अतीक हरमैन, मुकेश अग्रवाल ,दिलीप अग्रवाल, अतीक अहमद मीनाई,प्रिंस चौरसिया, हनुमान गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार पी पी यादव, रवींद्र श्रीवास्तव, ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व संस्मरण साझा किया। त्रिलोकीनाथ अग्रवाल के सुपुत्र युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल ने बताया व्यापारी समाज व उनके परिवार के लिए यह सम्मान गर्व का विषय है व्यापार मंडल हर वर्ष 2 अगस्त को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है व इसकी जिम्मेदारी युवा व्यापार मंडल की टीम को दी गई है । वरदान मल्होत्रा , प्रभजोत सिंह छाबड़ा, आशुतोष यज्ञ, सैनी,आदित्य गुप्ता , शुभम मित्तल, पूर्व सांसद माननीय स्व0 सत्यदेव सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह “गुड्डू भैया” भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल अपनी टीम के साथ आदि उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्व0 त्रिलोकी नाथ के जेष्ठ सुपुत्र राहुल अग्रवाल ने सभी आगंतुकों व परिजनों का आभार व्यक्त किया व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को इस दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!