त्योहारों को लेकर मेरठ जोन में अलर्ट, पुलिस बल तैनात
मेरठ (हि.स.)। दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेरठ जोन में अलर्ट घोषित किया गया है। खासकर मेरठ जिले में पुलिस खासी सतर्कता बरत रही है। मेरठ जनपद को 14 जोन और 30 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कडी की गई है। थानाध्यक्षों को अपने एरिया में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने मेरठ जोन के सभी जिलों में त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कडी करने के निर्देश दिए हैं। इन सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। मेरठ जनपद को 14 जोन और 30 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। आबूलेन, सेंट्रल मार्किट, जागृति विहार, गंगा नगर, पल्लवपुरम आदि बाजारों के रास्तों में बेरिकेडिंग करके पुलिस बल तैनात किया गया है। एक कंपनी आरआरएफ और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई है।
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने एरिया के बाजारों में लगातार गश्त करके हालात पर निगाह रखने की हिदायत दी गई है। बाजारों में आपराधिक तत्वों की पहचान के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।