Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशत्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने बनाई...

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने बनाई योजना

– मिलावटखोरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी

गाजियाबाद (हि.स.)। आगामी त्योहारो के मद्देनजर जिला प्रशासन मिलावटखोरों व अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गोपनीय योजना बनाई है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने शनिवार को यह बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्य पदार्थों में जनपद मिलावट खोरी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने एक ठोस कार्य योजना तैयार की है।

बताया कि इसके लिए मिठाई, दूध खोया के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्राहक बनकर इन दुकानदारों पर पहुंचेंगे । मिठाई दूध अन्य खाद्य पदार्थ की सामान्य ग्राहक बनकर खरीदारी करेंगे यदि अधिकारियों को जा कर्मचारियों को यह शक हुआ कि कहीं भी यदि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी हो रही है तो उसके बाद एक साथ छापामार कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए खाद्य पदार्थों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि मिलावट साबित हो गई तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि उपभोक्ताओं को विश्वसनीय दुकान पर ही खाद पदार्थ खरीदना चाहिए। साथी ही उसका बिल आदि भी लेना चाहिए। यदि उपभोक्ता को शक है तो दुकानदार की शिकायत फूड एंड सेफ्टी विभाग में कर सकता है। मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा कि मिलावट खोरी बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular