..तो इस वजह से अपनी ही मां की कातिल बन बैठे नाबालिग बेटी
राज्य डेस्क
मुम्बई। महानगर के नवी मुम्बई इलाके के रबाले पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग बेटी के खिलाफ मां की हत्या का केस दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की ने गुनाह कबूल कर लिया है। नवी मुंबई के ऐरोली इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बार-बार पढ़ने के लिए कहने से नाराज एक 15 वर्षीय लड़की ने अपनी मां की कराटे की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। मां बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना देख रही थी और इसलिए वे बार-बार उसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए पढ़ने को बोलती थी। जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 30 जुलाई की है और रबाले पुलिस ने नाबालिग बेटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कर रहे एपीआई अविनाश महाजन ने बताया कि 30 जुलाई को शैलेष पवार नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि ऐरोली में रहने वाली उनकी बहन शिल्पा जाधव ने अपने फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पडोसियों की सहायता से दरवाजा खोला तो पाया कि महिला की 15 वर्षीय भांजी और 6 वर्षीय भांजा जमीन पर बैठे हैं, लेकिन बेडरूम का दरवाजा बंद है। इसे तोड़ने के बाद शिल्पा जाधव नाम की महिला जमीन पर बेसुध पड़ी मिली और उसके गले से कराटे ड्रेस का बेल्ट लिपटा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और तकरीबन नौ दिन बाद कड़ाई से पूछताछ के दौरान शिल्पा की 15 वर्षीय बेटी ने अपनी मां की हत्या किए जाने की बात कुबूल की। उसने पुलिस को बताया कि मां उस पर पढ़ने के लिए दबाव बना रही थी। इसके बाद रविवार रात को रबाले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बेटी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें : SC ने BJP, कांग्रेस समेत आठ दलों पर ठोंका जुर्माना
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310