Sunday, December 14, 2025
Homeराज्यतेज बारिश के दौरान मकान ढहा, 8 लोग मलबे में दबे

तेज बारिश के दौरान मकान ढहा, 8 लोग मलबे में दबे

एसडीआरएफ ने एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को मलबे से निकाला

देहरादून। यहां चुखुवाला इन्दिरा कालोनी में बीती रात तेज बारिश के दौरान एक मकान ढह गया, जिसमे कई लोग दबे हुए हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। 
एसडीआरएफ की सेना नायक तृप्ति भट्ट के अनुसार रेस्क्यू में अभी तक तीन घायल लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इनमें एक पुरुष, एक बच्चा और एक गर्भवती महिला है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में कम से कम 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है जिसमें से 3 लोगों को निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

तेज बारिश के दौरान मकान ढहा, 8 लोग मलबे में दबे
RELATED ARTICLES

Most Popular