Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यतूफान ​ताउते: अरब सागर में डूबीं दो बड़ी नावें, 183 लोग लापता

तूफान ​ताउते: अरब सागर में डूबीं दो बड़ी नावें, 183 लोग लापता

– दोनों नावों में सवार 232 लोगों को बचाया गया, खोज अभियान पर हेलीकॉप्टर तैनात 
– ​​समुद्र में फंसी नावों को बचाने के लिए नौसेना-तटरक्षक बल ने तेज किया मिशन 
सुनीत निगम

 नई दिल्ली (हि.स.)। चक्रवाती तूफान ​ताउते से अरब सागर में पैदा हुईं बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ​फंसकर दो बड़ी नावें मुंबई के पास डूब गईं हैं। इनमें सवार 410 लोगों में से 232 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल के संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षित बचा लिया गया है और अभी भी 178 लोग लापता हैं। तूफान गुजर जाने के बाद नौसेना और कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसी नावों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। भारतीय नौसेना ने ​हेलीकॉप्टर​​ पी-8​आई और कई जहाजों को भी इस मिशन पर लगाया है।  
​अरब सागर में​ सोमवार को ​चक्रवाती हवाओं और ऊंची उठती समुद्री लहरों के बीच ​दो बड़ी नावें ​बार्ज ​पी-305​ ​​और ​​ओएनजीसी की नाव बार्ज​ ​गैल कंस्ट्रक्टर​​ ​इंजन की खराबी के कारण​ तूफान के तेज प्रवाह में ​फंस गईं​।​​ ​बार्ज ​पी-305 पर 273 और ​​बार्ज​ ​गैल कंस्ट्रक्टर​​ पर 137 लोग सवार थे। बार्ज​ ​गैल कंस्ट्रक्टर चक्रवाती तूफान के बाद पानी के तेज बहाव के साथ कोलाबा पॉइंट के उत्तर में लगभग 48 समुद्री मील दूर ​चली गई​।​ हालांकि दोनों ​नावों को भारतीय नौसेना ​और तटरक्षक बल ​ने सोमवार की देर शाम ही ढूंढ निकाला और जहाजों में फंसे 410 कर्मियों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया​​​।​​​ ​नौसेना ने ​अत्यंत चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में ​​आईएनएस कोच्चि​, ​आईएनएस कोलकाता​ और 18 अपतटीय सहायता पोत एनर्जी स्टार​ को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया​​​।​ 
समुद्र में फंसे इन दोनों नावों को ​सहायता देने के लिए एक आपातकालीन रस्सा पोत ‘वाटर लिली’​ रात में ही पहुंच गया।​ ​सोमवार को रात 11 बजे तक ​बार्ज ​पी-305​ ​​से 60 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया दोनों नावों पर सवार बाकी बचे अन्य लोगों को बचाने के लिए पूरी रात नौसेना और तटरक्षक बल का ऑपरेशन चलता रहा​​​।​ आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता ​ने रात भर बचाव के प्रयास जारी ​रखे। ​इनके साथ ​​ऑपरेशन​ में ​ऑफशोर सपोर्ट वेसल एनर्जी स्टार और ग्रेट शिप अहल्या ​भी शामिल हो गए। मंगलवार दोपहर तक बार्ज पी-305​ ​पर सवार कुल 177 लोगों को बचा लिया गया है​​। आज सुबह का उजाला होने के साथ ही भारतीय नौसेना ने ​हेलीकॉप्टर​​ पी-8​आई को भी खोज अभियान पर लगा दिया है।   

RELATED ARTICLES

Most Popular