तुलसी पूजन का आयोजन कर हिंदुत्व का दिया संदेश, महामंगल कलश यात्रा आगामी 31 दिसंबर को।

युवा सेवा संघ व संस्कृति सेवा संघ द्वारा सोमवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के पीपल चौराहा निकट एक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को तुलसी पूजन के उपलक्ष्य में कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। देवों में प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना से कीर्तन का शुभारंभ हुआ। गणेश वंदना के तत्पश्चात राम भजन व श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। उसके बाद सभी ने तुलसी वृक्ष का पूजन कर तुलसी जी व हनुमान जी की आरती उतारी। आरती होने तत्पश्चात प्रसाद के रूप में बूंदी का प्रसाद व हनुमान चालीसा का किताब वितरण होने के साथ ही कीर्तन का समापन किया गया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण समिति द्वारा राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य पर आगामी 31 दिसंबर को गोंडा में महामंगल विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि 31 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे निकट रामलीला मैदान स्थित पुरानी हनुमान गढ़ी मंदिर से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य व आरएसएस के नगर प्रचारक सूरज सांकृत्यान ने कीर्तन में मौजूद सभी लोगों से महामंगल कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। यात्रा के बारे में जानकारी देते सूरज ने कहा कि इस यात्रा में छोटे बच्चों को नहीं लाना है। काफी संख्या में भीड़ होने की वजह से छोटे बच्चों के लिए परेशानी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यात्रा में लाकर उनकी सहभागिता दर्ज कराई जा सकती है। भूपेंद्र आर्य ने लोगों के बीच हिंदुत्व का संदेश देते हुए मंगल कलश यात्रा निकलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस दौरान पुरुषों में दीपक मराठा, विपुल गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, जगदीश रायतानी व डॉ. दिलीप शुक्ला मौजूद रहे। व महिलाओं में शीतल बागल, हेमा गुप्ता, अनामिका, गौरी बागल, हेमा गुप्ता, वंदना, रेखा, ममता देवी, व अनामिका शामिल रहीं।

error: Content is protected !!