Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशतीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन योजना का शुभारंभ,करिवेना की पहल

तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त भोजन योजना का शुभारंभ,करिवेना की पहल

आंध्र प्रदेश के धर्मनिष्ठ ब्राह्मणों के समूह की पहल,तीर्थयात्रियों के रहने का प्रबंध भी

वाराणसी(हि.स.)। अखिल भारतीय करिवेना सत्रम , धार्मिक संस्थान ने धर्म नगरी काशी में दक्षिण भारत से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सोमवार से मुफ्त भोजन योजना का शुभारंभ किया। करिवेना ट्रस्ट न्यू बिल्डिंग विशाखा शारदा पीठम तिलभांडेश्वर में इस योजना का शुभारंभ एमईआईएल के निदेशक प्रदीप ने किया। तीर्थयात्रियों के लिए चूल्ट्री के शुभारंभ के साथ उनके सुविधा के लिए कमरों की व्यवस्था भी की गई है। शहर में संस्था के तीन धर्मशाला भवन पहले से चल रहे थे, यह चौथा भवन है।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के करीवेना नामक गांव से 100 साल पहले शुरू की यही करिवेना सत्रम योजना देश के सभी पवित्र स्थानों पर तीर्थयात्रियों और जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध है। इस संस्था की शुरुआत आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के आत्मकुर के पास करीवेना नामक एक छोटे से गांव के धर्मनिष्ठ ब्राह्मणों के एक समूह ने की थी। इसका प्रबंधन ब्राह्मण समुदाय द्वारा किया जाता है, लेकिन सभी जातियों और पंथों को मुफ्त भोजन दिया जाता है। देश के सभी 12 शाखाओं जैसे श्रीशैलम, रामेश्वरम, महानंदी, शिरडी, आलमपुर, भद्राचलम और त्रिपुरांतकम में मुफ्त भोजन दिया जाता है। संगठन विजयवाड़ा में वृद्धाश्रम, कुरनूल के संकर मंदिरम में वेद स्कूल का भी आयोजन करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular