Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 22 मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 22 मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद

प्रयागराज। क्राइमब्रांच एवं अतरसुइया थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। टीम ने लुटेरों के कब्जे से 22 मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। 
 पकड़े गए आरोपितों में दारागंज थाना क्षेत्र के पूरा पड़ाइन झोपड़ पट्टी निवासी विकास सोनकर, सागर सोनकर, लल्लन निषाद है। विकास और सागर के खिलाफ दारागंज थाने में हत्या, जानलेवा हमला एवं छिनैती के मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरसुइया एवं क्राइमब्रांच की टीम संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और दो मोटरसाइकिल एवं 22 मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइल छीने गए या फिर चोरी के है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular