Wednesday, January 14, 2026
Homeलखनऊतीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम

लखनऊ(हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास और निर्वाचन उपायुक्त हृदयेश कुमार भी हैं।

अधिकारियों के मुताबिक निर्वाचन आयोग की यह टीम पहले दिन प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लेगी। दूसरे दिन एक मार्च को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग मंडलों के कमिश्नर, जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। 10 मंडलों की बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सुरक्षित चुनाव पर केंद्रीय सुरक्षा बल, यूपी पुलिस के अधिकारियों से भी वार्ता करेंगे। आयोग की टीम तीसरे दिन यानी 02 मार्च को उप्र योजना भवन में चुनाव के दौरान गड़बड़ी रोकने एवं पकड़ने वाली एजेंसियों ईडी, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। आयोग की टीम इसके बाद अंतिम दौर में प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करेगी।

शरद/दिलीप/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular