Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशतिकुनिया संघर्ष- मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक

तिकुनिया संघर्ष- मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक

लखीमपुर खीरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक तिकुनिया संघर्ष कांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के सदस्य से बैठकर बात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही।

तिकुनिया संघर्ष- मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां वे पहले शुभम मिश्रा के परिजनों से मिले और उसके बाद वह हरिओम मिश्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे। दोनों ही परिवारों से मिलने के बाद उन्होंने परिवारों को हर संभव मदद देने की बात कही। वहीं मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही, उन्होंने कहा किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। स्वयं मुख्यमंत्री पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हर छोटी-छोटी घटना पर शासन नजर रखे हैं। पुलिस को जांच तेज करने के लिए निर्देशित किया गया है पूरे घटनाक्रम की जांच एसआईटी कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular