ताली और थाली बजाकर बेरोजगारों ने उठाई रोजगार की मांग

कासगंज। देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी की समस्या और सरकार द्वारा भर्तियों में कई जा रही लेट लतीफी से आजिज आ चुके बीएड बेरोजगार संगठन से जुड़े तमाम बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर प्रदेश संगठनों के आह्वान पर ताली और थाली बजाकर अपना रोष प्रकट किया।

उत्तर प्रदेश बेरोजगार एकता संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवाओं ने सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। बीएड बेरोजगार संगठन से जुड़े युवा सोमेश राजपूत ने बताया कि ताली और थाली पीटकर युवक प्रधानमंत्री मोदी तक अपने मन की बात पहुंचाना चाहते हैं। 

उन्होंने बताया कि जिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार का झांसा देकर सरकार वोटबैंक बनाती आयीं हैं। आज ऐसी सभी युवक सरकार से पूरी तरह रुष्ट हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बेरोजगार एकता संघ के सोमेश राजपूत, चंदन भारद्वाज, पवन कुमार,विशाल अवस्थी,मनु मिश्रा प्रमुख रुप से रहे। 

error: Content is protected !!