तालाब में डूबकर तीन सगे भाईयों की मौत
मथुरा(हि.स.)। थाना मगोर्रा क्षेत्र अंतर्गत थोक मगोर्रा में गुरुवार को पेड़ पर झूला झूल रहे तीन सगे भाई अचानक तालाब में जा गिरे और पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तीनों को बाहर निकाला तो एक की मौत हो चुकी थी जबकि दो ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन सगे भाईयों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
थोक मगोर्रा के सवला पट्टी निवासी अर्जुन के तीन बेटे मोनू, पंकज और मुकेश जिनकी उम्र करीब पांच से दस वर्ष के बीच है। गुरुवार को सुहावना मौसम हुआ और तीनों बच्चे एक तालाब के समीप पेड़ पर झूला झूलने पहुंच गए। इस बीच करीब साढ़े दस बजे अचानक हवा का तेज झोंका आया और झूले से तीनों भाई तालाब में गिर गए और पानी में डूबने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। इस बीच पास में ही चल रही भागवत कथा से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना पाकर थाना मगोर्रा पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। जहां मुकेश की मौत हो चुकी थी जबकि बेहोशी की हालत में मोनू और पंकज को निजी अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के पूर्व ही दोनों की सांसें थम गई। एक साथ तीन भाईयों की मौत का मामला पता चलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष मगोर्रा ने बताया कि तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
महेश/मोहित