ताइपे ओपन : मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंची ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी
ताइपे(हि.स.)। भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने गुरुवार को चल रहे ताइपे ओपन 2022 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टरफाइनल में चेंग काई वेन और वांग यू कियाओ की जोड़ी को शिकस्त दी।
भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल मैच में चेंग काई वेन और वांग यू-किआओ को 21-14, 21-17 के बड़े अंतर से हराया।
तीसरी वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप ने भी ली चिया-हाओ के खिलाफ 21-10, 21-19 से जीत दर्ज कर ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कोर्ट 4 पर खेलते हुए, भारतीय शटलर ने अपने खेल की शुरुआत प्रमुखता से की। कश्यप ने अपने तेज चाल और आक्रामक शॉट्स के साथ चिया-हाओ के खिलाफ 21-10 के बड़े अंतर से पहला गेम जीता।
दूसरे गेम में भी उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा कायम रखा और अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरा गेम 21-19 से जीतकर मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 37 मिनट तक चला।
भारत की सामिया इमाद फारूकी ताइपे ओपन 2022 के दूसरे दौर में चीनी ताइपे की वेन ची सू से 18-21, 13-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
सुनील
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310