Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशतस्करी कर बिहार जा रही 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ...

तस्करी कर बिहार जा रही 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के पर्वेक्षण में जीआरपी को अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा है। तस्कर को चुनार स्टेशन पर बिहार ले जाई जा रही 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मीरजापुर अनिल कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में टीम ने गुरूवार की रात रेलवे स्टेशन चुनार के प्लेटफार्म नम्बर 2/3 नाम पट्टीका बोर्ड से बीस कदम पहले एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। आरोपी कुन्दन कुमार निवासी किऊल बस्ती पचना रोड जनपद लखीसराय बिहार का रहने वाला है। उसके कब्जे से 180 एमएल की 316 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार रमाशंकर यादव ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित ने कबूल किया कि बिहार में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर वह बरामद शराब लेकर जा रहा था और ऊंचे दामों में बेचता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गिरफ्तार होने से निश्चित ही बढ़ती शराब तस्करी जैसी अपराधों में कमी आएगी।

गिरजा शंकर/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular