तमिलनाडु के राज्यपाल हुए कोरोना संक्रमित
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5879 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद शनिवार (1 अगस्त) को संक्रमितों की संख्या 2.50 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर अब 75 फीसदी से अधिक हो गई है।
राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को बढ़कर 75.85 फीसदी पर आ गई जो शुक्रवार (31 जुलाई) को 74.82 प्रतिशत रही थी। मृत्यु दर घटकर 1.60 प्रतिशत पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,51,738 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 99 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4034 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 7010 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,90,966 हो गई है। राज्य में फिलहाल 56,738 सक्रिय मामले हैं जो शुक्रवार को 57,968 थे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।