तमंचा बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिफ्तार

गाजियाबाद(हि.स.)। जिले के थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम ने रविवार को टीला शहबाजपुर से एक तमंचा बनाने की फैक्टरी का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से फैक्टरी चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से निर्मित एवं अर्धनिर्मित तमंचे और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने एक कमरे में अवैध तमंचा फैक्टरी का संचालन हो रहा है। इस सूचना पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम एवं थाना लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने कमरें में पहुंच कर दबिश दी। मौके से 11 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर और 14 अर्धनिर्मित तमंचे तथा उपकरण बरामद किए गए। मौके पर तमंचे का निर्माण कर रहे एक आरोपित फरीद निवासी प्रेमनगर किरायेदार हाजी आस मौहम्मद थाना लोनी (मूल निवासी जनपद सहारनपुर) को गिरफ्तार किया, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

पूछताछ में फरीद ने बताया कि वह और उसका फरार साथी सरफराज दोनों मिलकर अलग-अलग जगह पर किसी भी जंगल में एकांत स्थान देखकर नये तमंचों का निर्माण और पुराने तमंचों की मरम्मत करते थे।

फरमान अली

error: Content is protected !!