डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका से रुपये में शुरुआती कमजोरी
नई दिल्ली (हि.स.)। शेयर बाजार में आई कमजोरी और डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका के कारण मुद्रा बाजार में आज एक बार फिर निगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ नजर आ रहा है। डॉलर के मुकाबले आज रुपये में कमजोरी का रुख है। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में मामूली कमजोरी के साथ एक पैसा नीचे गिरकर 74.43 के स्तर पर खुला।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण रुपये की कीमत में कमजोरी आई थी। डॉलर की बढ़ती मांग के दबाव में रुपया 16 पैसे के साथ 74.42 के स्तर पर बंद हुआ था।
जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में आज लगातार की जा रही बिकवाली के कारण डॉलर की मांग में तेजी की आशंका बन गई है। इसी आशंका के कारण आज इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में कारोबार की शुरुआत में ही रुपये पर दबाव बन गया है। हालांकि रुपये की शुरुआत सिर्फ एक पैसे की मामूली कमजोरी के साथ हुई है, लेकिन अगर दबाव बढ़ा तो दिन के कारोबार के दौरान रुपये में और भी गिरावट आ सकती है।