Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडूब रही युवती को पुलिस ने बचाया

डूब रही युवती को पुलिस ने बचाया

संतकबीरनगर (हि.स.)। जनपद के महुली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह यादव के सराहनीय कार्य की जनता के बीच में खूब सराहा जा रहा है। सोमवार की सुबह कठिनईया नदी में डूब रही एक युवती की जान बच गई। चौकी इन्चार्ज ने खुद नदी में कूदकर युवती को बाहर निकला। बाद में युवती के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह यादव को सूचना मिली की एक युवती कठिनईया नदी पर बने राजघाट पुल से पानी मे कूद गई है। संयोग वश राजघाट पुल के करीब ही मौजूद चौकी इन्चार्ज ने सूचना को गंभीरता से लिया। मौके पर पहुंचकर देखा कि युवती नदी की धारा में खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। युवती को डूबता देख चौकी इन्चार्ज ने खुद नदी की धारा में छलांग लगा दी। युवती को बचाकर पानी से बाहर निकाला। तब तक तमाम राहगीर भी मौके पर पहुंच गए।

पूछताछ में युवती ने बताया कि वह हरिहरपुर के वार्ड नंबर आठ रंगपाल नगर की निवासी है। पुलिस ने उक्त 16 वर्षीय युवती को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular