डीडीयू : प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
गोरखपुर (हि.स.)। गुरुवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए।
कुलसचिव डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि 14 से 23 अक्टूबर तक चली इन परीक्षाओ में कुल 38167 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा परिणाम www.ddugu.ac.in पर देख सकते है। समन्वयक, स्नातक प्रवेश परीक्षा प्रो. राजवंत राव ने बताया कि गुरुवार को बीएससी (बायो), बीएससी (गणित), बीएससी (कृषि), बीएससी (गृह विज्ञान), बीएससी (नर्सिंग बेसिक), बीपीटी, बीएससी (एमएलटी), बीए, बीए एलएलबी, बी कॉम, बीबीए तथा बीसीए की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए।
परास्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो विजय कुमार ने बताया कि परास्नातक इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यावरण विज्ञान, प्राणि विज्ञान, भौतिकी, गणित, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, गृहविज्ञान, माइक्रो बायोलॉजी, भूगोल, मनोविज्ञान, उर्दू, समाजशास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अर्थशास्त्र, दृश्यकला,शिक्षाशास्त्र, एम कॉम,एलएलएम, एलएलबी, बीएससी( नर्सिंग पोस्ट बेसिक) के लिए आयोजित परीक्षाओ के परिणाम घोषित कर दिये गए।