डीआईजी के निर्देश पर मंडलभर में चला चेकिंग अभियान
-1555 वाहनों का चालान, 17 सीज और सात लाख 70 हजार 800 रुपये शमन शुल्क की वसूली
मुरादाबाद (हि.स.)। पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपदों में बीती रात चार घंटे पहले विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर में 230 स्थानों पर सख्त चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जहां नियमों के उल्लंघन और जरूरी कागजात पूरे न होने पर 1555 वाहनों का चालान किया गया, वहीं 17 वाहनों को वाहन संबंधी कोई भी प्रपत्र न दिखाये जाने के कारण सीज किया गया। इस दौरान चेकिंग टीम ने सात लााख 70 हजार 800 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
निमित जायसवाल/दिलीप