डीआइजी आफिस के कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट, सभी निगेटिव

संवाददाता

गोण्डा। रिजर्व पुलिस लाइंस प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया। शिविर में पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारियों व पुलिस कर्मियों का कोरोना परीक्षण किया गया। कोविड-19 जांच रिपोर्ट में कार्यालय के सभी पुलिस कर्मी निगेटिव पाये गये। डीआईजी देवीपाटन डा. राकेश सिंह के निर्देशन में शिविर कार्यालय में कार्यालय के समस्त पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन प्रातःकाल योगगुरु सुधाँशु द्विवेदी की देखरेख में योगाभ्यास कराया जाता है। डीआईजी डा. राकेश सिंह द्वारा स्वयं सम्मिलित होकर नियमित योगाभ्यास किया जाता है। योगाभ्यास में शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, चन्द्र नमस्कार समेत विभिन्न योगाभ्यास कराये जाते हैं तथा विभिन्न सभी को इम्युनिटी बढ़ाने व शरीर मे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

error: Content is protected !!