डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डुमरियागंज इकाई ने गिनाई अपनी मांगे

सिद्धार्थनगर। डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सोमवार को 4 बजे शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज डॉक्टर संजीव दीक्षित के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार महबूब आलम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने से पूर्व शिक्षक संगठन ने सभी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने का अभियान भी चलाया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित यह ज्ञापन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष डुमरियागंज राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में दिया गया।
इस मौके पर राकेश कुमार पांडे ने कहा कि यह शिक्षको के अस्तित्व और गरिमा की लड़ाई है। अधिकारियों द्वारा विद्यालयों पर जाकर सिस्टम से व्यवस्था को ऑनलाइन कर रहे हैं हम ऐसी व्यवस्था का विरोध करते हैं। हमारी प्रमुख मांगे
30 इयल,14 ऑफ शियल, कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानांतरण आदि सभी सुविधाएं हम शिक्षकों को प्रदान की जाए। उसके बाद ही डिजिटलाइजेशन के बारे में विचार किया जाएगा। इस मौके पर भनवापुर ब्लाक के अध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा विरोध सिम और डाटा के लिए नहीं है हमारे विरोध की वजह शिक्षक समस्याओं का निदान कराना है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला के आह्वान पर सभी तहसीलों पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित है। संगठन द्वारा प्राप्त निर्देशों में सभी विभागीय ग्रुपों से लेफ्ट होना है उसके बाद अगले कार्य दिवस में हम सभी काली पट्टी बांधकर अध्यापन करेंगे । उसके बाद 13 मार्च को प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से मिलकर समस्या निदान के लिए प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामसिंह पाल, इश्तियाक अहमद, शिवम पाठक, शेषराम यादव, अंजनी कुमार, संजय शर्मा, दिनेश चौधरी, राजेश, विष्णुकांत, अली आज़म,पवन कुमार, राम नारायण दुबे, विवेक द्विवेदी, सुशील मिश्रा, फखरुद्दीन, रज़्ज़ाक अहमद, शिवानी उपाध्याय, शशि लता चौधरी, श्वेता श्रीवास्तव आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
मोहम्मद शाहिद रिपोर्ट

error: Content is protected !!