Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडिग्री कालेजों में सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने की याचिका

डिग्री कालेजों में सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने की याचिका

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के राजकीय सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में सहायक प्रोफेसर के चार हजार खाली पदों को भरने की मांग मे दाखिल याचिका पर उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज से जानकारी मांगी है। 

कोर्ट ने आयोग के अधिवक्ता से 01 सितम्बर को 10 बजे 1992 में हुए कानून संशोधन पेश करने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने सौरभ कुमार सिंह व आठ अन्य की याचिका पर दिया है ।
याची अधिवक्ता सत्येन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि याचीगण सहायक प्रोफेसर पद की नियुक्ति की अर्हता रखते हैं। 2014 मे 3974 पद खाली थे। खाली पदों को भरने की मांग मे याचिकाएं दाखिल की गयी। मुख्य सचिव ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि मार्च 14 तक पद विज्ञापित कर मई 14 में परीक्षा कराकर 2014-15 शिक्षा सत्र में विषयवार नियुक्तियां कर दी जायेगी। सरकार की संस्तुति पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2014 में 1652 पद और मार्च 2016 मे 1150 पद की भर्ती निकाली।
याची अधिवक्ता का कहना है कि इसके बाद खाली पदों को भरने की कार्यवाही रुकी हुई है। जबकि उ प्र उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग एक्ट मे प्रति वर्ष के रिक्त पदों पर चयन करने की व्यवस्था दी गयी है। आयोग के अधिवक्ता का कहना था कि याची की भर्ती निकालने की मांग का अधिकार नहीं है। सरकार द्वारा संस्तुति मिलने पर आयोग भर्ती के लिए तैयार है। यह भी कहा कि हर वर्ष की रिक्ति की भर्ती के नियम 1992 में संशोधित कर दिये गये हैं। जिस पर कोर्ट ने संशोधन कानून पेश करने का निर्देश दिया है। सुनवाई एक सितम्बर को 10 बजे होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular