Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडा. वीके कटियार सहित 21 एसो. प्रोफसर महाविद्यालयों की संभालेंगे कमान

डा. वीके कटियार सहित 21 एसो. प्रोफसर महाविद्यालयों की संभालेंगे कमान

– सीएसजेएमयू के 23 अनुदानित महाविद्यालयों में तैनात हैं कार्यवाहक प्राचार्य

कानपुर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध 23 अनुदानित महाविद्यालयों में लंबे समय से स्थाई प्राचार्य की तैनाती नहीं है। ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक प्राचार्य जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जिससे छात्रों में अनुशासन का आभाव रहता था। इसको लेकर उच्चतर शिक्षा चयन आयोग ने प्राचार्य पद का परिणाम घोषित कर दिया और कानपुर से एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीके कटियार सहित 21 अभ्यर्थी सफल रहे। यह सभी सीएसजेएमयू से संबद्ध 21 महाविद्यालयों में स्थाई प्राचार्य पद की अगले माह जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

बीएनडी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीके कटियार ने बताया कि उच्च्तर शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में प्राचार्य पद का आवेदन निकाला था। अभ्यर्थियों की योग्यता 15 साल का अनुभव, 400 एपीआई और शोध गाइड का अनुभव रहा। लिखित परीक्षा में सफल 610 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया और इसी माह 12 तारीख को परिणाम घोषित हुआ, जिसमें कानपुर नगर जनपद में मेरे अलावा अलग-अलग महाविद्यालयों के 20 एसोसिएट प्रोफेसर प्राचार्य पद के लिए सफल हुए। बताया कि सफल अभ्यर्थियों से महाविद्यालयों की च्वाइस मांगी गई है और सीएसजेएमयू से संबद्ध 21 अनुदानित महाविद्यालयों को अगले माह में स्थाई प्राचार्य मिल जाएगा।

प्राचार्य पद में इनका हुआ चयन

डी.बी.एस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विपिन कौशिक, डीजी कॉलेज की डॉ गीतांजलि मौर्य, बी.एन.डी कॉलेज के डॉ वीके कटियार, डॉ अरविंद पांडेय, डॉ महेश सिंह, डॉ अनोखे लाल पाठक, डॉ एसी पांडेय, डीएवी कॉलेज के डॉ अमर श्रीवास्तव, डॉ सपना वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ अनूप सिंह, डॉ अनिल मिश्रा, डीबीएस कॉलेज की डॉ प्रीति राठौर, ज्वाला देवी कॉलेज की डॉ पूनम विज, वीएसएसडी कॉलेज के डॉ आनंद शुक्ला, डॉ अरुण दीक्षित, डॉ मुकेश सिंह, डा. महेन्द्र सिंह, डॉ पुरुषोत्तम सिंह, डॉ अभय श्रीवास्तव, डॉ हेमंत पाल का चयन हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular