Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया

डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया

झांसी(हि.स.)। जनपद के थाना व कस्बा चिरगांव स्थित अंबेडकर नगर में अराजक तत्वों ने डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को आश्वस्त करते हुए शांत कराया।

बीती रात अंबेडकर नगर में स्थापित बाबा साहेब डा अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई तो लोग सड़कों पर उतर आये और नारेबाजी करने लगे। सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी एसडीम सहित तमाम थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इस पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने में घंटों लग गए। लोगों की मांग थी जल्द से जल्द इस क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाई जाए और प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

महेश/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular