डायरेक्टर एटली ने ”जवान” में दीपिका पादुकोण की भूमिका के बारे में किया खुलासा

अभिनेता शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है, क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्मों ”पठान” और ”जवान” ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। पिछले महीने 7 सितंबर को एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ”जवान” सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दर्शकों को शाहरुख खान और साउथ सुपरस्टार नयनतारा की जोड़ी देखने को मिली। लेकिन, इसमें दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए कैमियो ने खींचा। ”जवान” में कैमियो के लिए दीपिका की काफी तारीफ हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में एटली ने इस बात का खुलासा किया है। एटली ने यह भी बताया है कि दीपिका को फिल्म ”जवान” कैसे और किसने ऑफर की थी।

शाहरुख खान ने फिल्म ”जवान” के लिए पूरा श्रेय एटली और टीम को दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बनाने वाले एटली की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी। फिल्म में कैमियो के लिए दीपिका से कैसे संपर्क किया गया? इस बारे में पूछे जाने पर एटली ने कहा, ”मैंने सबसे पहले पूजा (शाहरुख खान की मैनेजर) से दीपिका के कैमियो के बारे में पूछा। क्या हम दीपिका से ऐश्वर्या के रोल के लिए पूछेंगे? मेरे पूछते ही पूजा ने मुझसे कहा कि हां, वह शाहरुख से बात करेंगी।”

एटली ने कहा, “शाहरुख सर ने उनसे पहले ही इस बारे में पूछ लिया था और कहा था कि वह यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि उनकी टीम जाएगी…वह पूरी कहानी बताएगी। अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आएगी तो वह इसे जरूर करेंगी।” इसके बाद जब दीपिका फिल्म कल्कि की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं तो एटली ने खुद जाकर उनसे मिलने का फैसला किया।

एटली ने कहा कि शाहरुख सर की वजह से दीपिका पादुकोण ने तुरंत ”जवान” के लिए हामी भर दी। मैंने उनसे कहा, मैम बिल्कुल भी छोटा रोल नहीं है। ये फिल्म का सबसे अहम रोल है। मैं आपसे हैदराबाद में मिलूंगा और आपको सब कुछ बताऊंगा। इसके बारे में सोचे बिना ही दीपिका ने मुझे जवाब दिया, ”कोई जरूरत नहीं…मैं असल में वह किरदार निभाऊंगी।” लेकिन फिर भी मैंने उन्हें पूरी कहानी संक्षेप में बता दी। उनकी पहली प्रतिक्रिया यह थी कि यह बहुत भारी भूमिका थी। इसके बाद चीजें सही हो गईं… फिर दीपिका और हमारी टीम को साथ काम करने का मौका मिला। उनकी आंखों में संवाद से अधिक अभिनय शक्ति है।”

लोकेश चंद्रा/वीरेन्द्र

error: Content is protected !!