Thursday, January 15, 2026
Homeखेलडब्ल्यूबीबीएल : सिडनी थंडर ने इंग्लैंड की युवा तेज गेंदबाज इस्सी वोंग...

डब्ल्यूबीबीएल : सिडनी थंडर ने इंग्लैंड की युवा तेज गेंदबाज इस्सी वोंग के साथ किया करार

सिडनी (हि.स.)। सिडनी थंडर ने मंगलवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से पहले इंग्लैंड की युवा तेज गेंदबाज इस्सी वोंग के साथ करार किया है। 19 वर्षीय वोंग को दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल की जगह टीम में शामिल किया गया है। शबनीम को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी।

वोंग, जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की प्रशिक्षण दल की सदस्य हैं, सिसिली में छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहीं थीं, जब उन्हें थंडर के लिए खेलने के लिए प्रस्ताव मिला।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज वोंग ने अपनी छुट्टी रद्द करने के बारे में कहा, “जब आपको ऐसा अवसर मिलता है तो आप इसे ‘नहीं’ नहीं कह सकते। यह वास्तव में मेरे लिए एक महान अवसर है। मैं अभी भी इस तरह की एक सम्मानित और रोमांचक लीग का हिस्सा बनने के लिए बहुत छोटी हूं।”

सिडनी थंडर की टीम इस प्रकार है-

मुख्य कोच: ट्रेवर ग्रिफिन

राचेल हेन्स (कप्तान), सामंथा बेट्स, हन्ना डार्लिंगटन, कोरिन हॉल, सैमी-जो जॉनसन, अनिका लियरॉयड, फोएबे लिचफील्ड, स्मृति मंधाना (भारत), केट पीटरसन, ओलिविया पोर्टर, दीप्ति शर्मा (भारत), लॉरेन स्मिथ, ताहलिया विल्सन, इस्सी वोंग।

RELATED ARTICLES

Most Popular