डब्ल्यूटीसी फाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच तक 73 रन पर खोए 2 विकेट

लंदन (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन लंच तक 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन 26 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा (00)को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने 71 के कुल स्कोर पर वॉर्नर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। वॉर्नर ने 43 रन बनाए। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

भारत की तरफ से सिराज और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए।

सुनील

error: Content is protected !!