डबल इंजन की सरकार में तेजी से चल रहा विकास का रथ : धर्मपाल सिंह
मेरठ (हि.स.)। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास का रथ तेजी से चल रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
वेदव्यासपुरी में शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की 23 करोड़ की विकास परियोजनाओं का प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया। मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा वेदव्यासपुरी में क्रांति पार्क एवं मेरठ मंडपम का निर्माण कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में मान बढ़ा है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
मंत्री धर्मपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बन गया है। कानून व्यवस्था, विकास कार्यों से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश में बदलाव आया है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलसी अश्विनी त्यागी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय आदि उपस्थित रहे।
सांसद ने प्रभारी मंत्री को सौंपी रिपोर्ट
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ सिटीजन फोरम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को सौंपी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अगले पांच वर्ष में मेरठ की जीडीपी चार गुना बढ़ाई जाएगी।
डॉ. कुलदीप/दिलीप