डकैती का माल बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के थाना पाकबड़ा पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से एक आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया और तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
थाना पाकबड़ा पुलिस दो दिन पहले डकैती का माल बरामद करने पाकबड़ा स्थित सराफा बाजार आई थी। कारोबारी अकबर हुसैन की दुकान पर पहुंची और कारोबारी से माल के बारे में जानकारी ली, तो पता चला की एक आरोपित ने यह माल कारोबारी के यहां गिरवी रखा था। पुलिस ने अपने ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया और सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने चार आरोपित फरजंद, युसूफ, वसीम, युनूस को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई।
निमित /मोहित