डंपरों की भिड़ंत में एक चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर के पतारा में बुधवार को दो डंपरों की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे मेें डंपर चालक केबिन में फस गया। ग्रामीणों की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल कर पतारा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं क्लीनर को गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बा निवासी 30 वर्षीय इस्माइल पुत्र अलादीन डंपर चालक था। वह कस्बा निवासी साथी क्लीनर 30 वर्षीय मोहित के साथ बुधवार को कानपुर से खाली डंपर लेकर घाटमपुर की ओर आ रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे मे डंपर चालक केबिन मे फंस गया। यहां पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक से केबिन को बांधकर खिंचवाया जिसके बाद चालक को निकालकर पतारा सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने इस्माइल को मृत घोषित कर दिया। क्लीनर मोहित को गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंतजानक बताई जा रही है।

हादसे के बाद दूसरे डंपर के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। रहागीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी मिली है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महमूद/पदुम नारायण

error: Content is protected !!