Sunday, December 14, 2025
Homeमंडलबस्ती मंडलठगी की शिकार 600 छात्रों ने दिया धरना

ठगी की शिकार 600 छात्रों ने दिया धरना

-तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

बस्ती (हि.स.)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में हर्दिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज में 600 छात्र-छात्राओं से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित विद्यार्थियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की।

धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने कॉलेज में बकायदा एडमिशन लिया और एक लाख से ऊपर फीस जमा की। क्लास में उपस्थित रहा और परीक्षा दी। जब रिजल्ट आया तो पता चला कि मार्कशीट फर्जी है। जब छात्रों ने हो हल्ला शुरू किया और जांच पड़ताल की तो पता चला कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। सच्चाई जानने के बाद छात्रों के होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार हर्दिया चौराहे के पास विगत पांच सालों से पैरा मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है। कॉलेज के बाहर बड़ा-बड़ा बोर्ड लगा है और उस पर लिखा है कि यहां पर जेएमएम एएनएम का कोर्स कराया जाता है। बकायदा रजिस्ट्रेशन नंबर भी चस्पा किया गया है। उसी झांसे में आकर एक, दो नहीं बल्कि 600 छात्रों ने एडमिशन ले लिया। पढ़ाई की और परीक्षा भी दिया।

सभी बच्चों को दी गई मार्कशीट पूरी तरह से फर्जी है। इसको देख अभिभावक और स्टूडेंट दोनों चकरा गए। दोनों खुद को बेबस व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अभिभावक सुभाष चन्द्र चौहान ने बताया कि वह डेली बेसिस का दिहाड़ी मजदूर हैं। किसी तरह से अपना पेट काट कर पैसा जुटाकर अपनी बेटी को जेएनएम करवा रहे थे। घर के पास कॉलेज होने की वजह से एडमिशन करा दिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज उनके घर के पास है। वह 03 सालों से इस पैरामेडिकल कॉलेज को चलते हुए देख रहे थे। इसलिए नजदीक की वजह से उन्होंने अपने बेटी का एडमिशन यहां करवा दिया। जब बेटी को रिजल्ट मिला तो पता चला की कॉलेज का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत की तो उन्हें दूसरी मार्कशीट दे दी। दूसरी मार्कशीट भी फर्जी निकली। जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की है।

जनपद की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। साथ ही शासन स्तर से सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट भी मंगवाई गई है। इसमें जनपद में सिर्फ 06 काॅलेज मान्यता प्राप्त हैं। उसमें से 03 काॅलेज सरकारी हैं और बचे 03 काॅलेज प्राइवेट सेक्टर से है। उन्होंने बताया कि जांच टीम लगातार कॉलेज के ऊपर कार्रवाई कर रही है। साथ ही काॅलेज को सील कर दिया गया है।

महेंद्र/राजेश/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular