Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशट्रैफिक पुलिस द्वारा किसान नेता की गाड़ी उठाने पर हुआ हंगामा

ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसान नेता की गाड़ी उठाने पर हुआ हंगामा

मेरठ (हि.स.)। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार को एक किसान नेता की गाड़ी उठाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस पर दोहरे बर्ताव का आरोप लगाते हुए किसान नेता ने सड़क पर धरना दे दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसान नेता को समझाते हुए गाड़ी वापस की।

स्याना निवासी किसान नेता मांगेराम त्यागी अपने बेटे को डॉक्टर को दिखाने के लिए मेरठ आए थे। इस दौरान मांगेराम त्यागी अपनी गाड़ी बाउंड्री रोड पर खड़ी करके चले गए। उन्होंने वापस लौटकर देखा तो गाड़ी गायब मिली। बाद में पता चला कि उनकी गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ा बताकर ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया है। घटना से गुस्साए किसान नेता ने हंगामा करते हुए सड़क पर धरना दे दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी के बराबर में किसी पुलिसकर्मी की भी गाड़ी खड़ी थी, जिसके चलते सड़क पर जाम लगा हुआ था। लेकिन पुलिस ने अन्य किसी गाड़ी को ना उठाकर उनकी गाड़ी को उठा लिया। किसान नेता ने अपनी गाड़ी वापस ना मिलने तक सड़क पर धरना देने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने किसान नेता को समझाया। बाद में किसान नेता को गाड़ी वापस दी गई। तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular