ट्रेन हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

घर पहुँची लाश मचा कोहराम, हर एक की ज़ुबान पर अब्बास मेंहदी की रही चर्चा

परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल हर कोई ढांढस बंधाने में दिखा बेताब

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्लौर निवासी युवक का सोमवार की सायं गाज़ीपुर के औड़िहार में ट्रेन हादसे में मृत्यु हो गयी। जिसकी सूचना पर उक्त स्थान पर पहुचे। जहाँ से पार्थिव शरीर लेकर परिजन मंगलवार की सुबह हल्लौर स्थित मृतक के पैतृक निवास पहुँचे। दर्दनाक मौत खबर सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हुआ।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अब्बास मेंहदी पुत्र मोहम्मद मेहंदी की गाजीपुर जनपद के औड़िहार स्टेशन के पास ट्रेन एक्सीडेंट से मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया वही गांव में सन्नाटा हो गया। अब्बास मेहदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक तथा बीपीएड की पढ़ाई पूर्ण कर 2013 से गांव के ही परिषदीय विद्यालय पूमावि हल्लौर में अनुदेशक पद पर कार्यरत था। अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर कुछ बेहतर करने की चाहत में मृतक निरंतर संघर्ष कर रहा था इसी कड़ी में परीक्षा मैं सफलता पाने के लिए घर से निकला और जिंदगी की जंग में हार गया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शाम होते ही सन्नाटा छा गया। शिक्षा खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर नाम रोशन करने वाला गांव का नौजवान आज अपने परिवार को छोड़कर चला गया। घर में 6 भाइयों में तीसरे स्थान पर होने के बावजूद पूरे घर को अपनी मेहनत और हिम्मत से चला रहा था। अब्बास घर मे 4 वर्षीय वारिस को छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कर गये। इस दर्दनाक हादसे को लेकर ग्राम प्रधान ताकीब रिज़वी, नायाब रिज़्वी नेता, हसन ताक़ीब, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष सिंघानिया, खुशबू मारिया, बबलू एसीसी, अर्शी रिज़्वी, आबिद रिज़्वी, गुलाम हुसैन, तनवीर हसन, काज़िम रज़ा, महफ़ूज़ मैक्स, सारिक, बशीर हसन, तौकीर हसन, जैगम इक़बाल, इंतेज़ार हुसैन शबाब, कैफ़ी रिज़्वी, तसकीन हैदर, नफीस हैदर, शम्स हैदर, मंटू, हसन जमाल, राहिब रिज़्वी, अफसर रिज़्वी, आलम आदि ने शोक व्यक्त किया।

error: Content is protected !!