ट्रिपल आईटी की रजत जयन्ती पर टेक महिंद्रा के बीच होगा हस्ताक्षर
– न्यूजेन आईईडीसी वेबसाइट का होगा उद्घाटन एवं पत्रिका विमोचन
प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद के पच्चीसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। छात्र जिमखाना के विभिन्न क्लबों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी एवं टेक महिंद्रा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जायेगा।
ट्रिपल आईटी के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. पंकज मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टेक महिंद्रा के मुख्य नवप्रवर्तन अधिकारी (चीफ इनोवेशन ऑफिसर) निखिल मल्होत्रा संस्थान के मुख्य प्रेक्षागृह में शाम 3 बजे करेंगे। ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावाने समारोह की अध्यक्षता करेंगे। तत्पश्चात् न्यूजेन आईईडीसी कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 से 6ः20 बजे तक न्यूजेन आईईडीसी वेबसाइट का उद्घाटन, पत्रिका विमोचन किया जायेगा।
प्रो. रंजीत सिंह, अधिष्ठाता (विद्यार्थी कल्याण) ने बताया कि जिमखाना अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर छात्रों के जिमखाना क्लब के विभिन्न प्रभागों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी। छात्रों द्वारा प्रमुख रूप से नृत्य, नाटक, संगीत, कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
स्टूडेंट्स जिमखाना के अध्यक्ष सचिन कुमार बेहरा ने कहा कि संस्थान अपने 25वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह के लिए रोमांचित है। यह महत्वपूर्ण अवसर न केवल हमारी विकास और उत्कृष्टता की यात्रा को दर्शाता है, बल्कि उस अविश्वसनीय समुदाय का भी जश्न मनाता है जिसने इसे सम्भव बनाया है।
विद्या कान्त/सियाराम