ट्रक से कुचलकर खलासी की हुई मौत
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में चौफटका के समीप बुधवार की शाम पीछे करते समय ट्रक से कुचलकर खलासी की मौत हो गई। हादसे में मृत खलासी उसी ट्रक का था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी समीम (58वर्ष) पुत्र रफीक अहमद परिवार के भरण-पोषण के लिए ट्रक में खलासी का करता था।
शहर के चौफटका चौराहे के समीप गोल्डेन अपार्टमेंट के बगल बुधवार की शाम ट्रक से माल उतरने के बाद, ट्रक पीछे करते समय शमीम ट्रक और दीवार के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने कि ट्रक पीछे करते समय खलासी की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।